कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई दूसरे दिन की परीक्षा
महिलाओं को अक्सर पुरुषों के कंधे-से-कंधा मिला कर चलने की सीख दी जाती हैं लेकिन इसकी ज़मीनी हक़ीक़त के पूरे परिदृश्य उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सामने दिखे। जिसमें अपनें बच्चे कों गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची महिला नें कहा कि देश की सेवा करने के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं। यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बरेली ज़िले में लगभग 88 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए। वही पुलिस भर्ती परीक्षा में महिला अभ्यार्थी भी पुरुषो सें पीछे नहीं रही। बिहार समेत राजस्थान के अलग-अलग राज्यों से परीक्षा देने बरेली पहुंची महिला अभियार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा कों लेकर काफी उत्साहित नजर आई। राजस्थान के अलवर से परीक्षा देने पहुंची भारती ने कहा पुलिस में रहकर देश की सेवा करना चाहती हैं महिलाओं कों उनका हक़ दिलाएंगी। बिहार के ज़िला शिवान सें परीक्षा देने पहुंची कुसुम कुमारी नें कहा कि पुलिस में भर्ती होना उनका सपना हैं उस सपने कों साकर करने के लिये परीक्षा देने आई हैं। बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के रोहिला रोहिली सें परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थी ने बताया उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है पिता उनके किसान हैं पापा का सपना हैं मै पुलिस में जाऊ और उनका गांव में नाम रौशन करू। दूसरे दिन यानि रविवार कों हुई परीक्षा में लगभग 44हज़ार परीक्षार्थियों ने 47 केंद्र पर परीक्षा दी। जिसमें 14 केंद्र शहर में जबकि 33 देहात में बनाए गए। रविवार को ही परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 से शाम 5 बजे तक हुई। दूसरे प्रदेशों सें लगभग 24हज़ार अभ्यर्थी शामिल हुए।