मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर कोतवाली में शनिवार को थाना क्षेत्र के व्यक्ति की तहरीर के आधार पर एसएसपी के आदेश पर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य पर धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज कराने वाले वादी का आरोप है कि कार खरीदने के बाद आरोपित जिला पंचायत सदस्य ने कार के बैलेंस का भुगतान नहीं किया।
थाना कटघर के भदौरा निवासी मो. रिहान ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में थाना मैनाठेर क्षेत्र के फरीदपुर ग्राम निवासी समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य रईसुद्दीन से उन्होंने अपनी एक फार्च्यूनर कार को 35 लाख रूपये में बेचने का सौदा तय किया था। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि सपा नेता 23 लाख 10 हजार रुपये देकर गाड़ी ले गए थे और शेष रकम का भुगतान नहीं किया। आरोप है कि रकम मांगने पर धमकाने लगे। एसएसपी ने आज पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना कटघर पुलिस को मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।