Breaking News

सब इंस्पेक्टर पिंकी शर्मा 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, इस तरह हुआ खुलासा

-महिला दरोगा पर एफआईआर से कुछ आरोपितों के नाम हटाने के लिए 25,000 रुपये मांगने का था आरोप

मुरादाबाद  (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने मुरादाबाद के डिलारी थाने की सब इंस्पेक्टर पिंकी शर्मा को 5000 रुपये की घूस लेते सोमवार शाम को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपित महिला दरोगा दहेज उत्पीड़न के मामले की विवचेना कर रही थी। उसने एफआईआर से कुछ आरोपितों के नाम हटाने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की मांग की थी।

मुकदमे में आरोपित और शिकायतकर्ता हसमत अली ने मुरादाबाद में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने महिला उपनिरीक्षक को पकड़ने के लिए सोमवार को जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 5000 रुपये की रिश्वत लेते थाने की महिला हेल्प डेस्क से गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर पिंकी शर्मा पत्नी शुभम शर्मा मूलरूप से मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की रहने वाली है। इसे मंगलवार को बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद वहीं से जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया कि पकड़ी गई दरोगा पिंकी शर्मा थाना परिसर में बने बैरक में रहती है। उसके कमरे की भी तलाशी ली गई है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …