Breaking News

सपा ने मुरादाबाद सीट पर बदला उम्मीदवार, रुचि वीरा को मैदान में उतारा

लखनऊ  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाले पहले चरण के चुनाव में आठ सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन से पूर्व मुरादाबाद लोकसभा सीट का प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी हाईकमान ने अब यहां से रुचि वीरा को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

पहले समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन को मुरादाबाद से टिकट दिया था। रुचि वीरा के मुरादाबाद से चुनाव मैदान में आने से अब एसटी हसन को पार्टी रामपुर से चुनाव लड़ा सकती है। जानकारों की मानें तो कल बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन मुरादाबाद से रुचि वीरा अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लोकसभा चुनाव प्रचार में जुट जाएंगी। राजनीतिक जानकारों की माने तो नामांकन से ठीक पूर्व मुरादाबाद में प्रत्याशी बदलने के पीछे आजम खान का निर्णय बताया जा रहा है।

Check Also

किसानों के लिए काम कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी आदित्यनाथ

-चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी ने किया माल्यार्पण लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री …