Breaking News

सत्ता में आए तो सबसे पहले किसानों का कर्ज होगा माफ : अखिलेश

विकास कुशीनगर पहुंचते पहुंचते फेंक दिया धुआं

कुशीनगर(ईएमएस) । लोकसभा चुनाव के सातवे चरण के संपन्न होने वाले मतदान में इंडी गठबंधन की जीत को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को कुशीनगर की धरती पर भाजपा पर जम कर हमला बोला।

कुशीनगर के जिला मुख्यालय रविंद्र नगर धूस स्थित नवीन सब्जी मंडी स्थल पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के उद्देश्य से सपा सुप्रीमो चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल में कुशीनगर में विकास की किरण नही पहुंच पाई। किसान और नौजवानों के साथ धोखा हुआ। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। किसान की आमदनी दुगुनी करने का दावा करने वाली सरकार ने बीज, कीटनाशक, डीएपी यूरिया खाद, डीजल के दाम इस कदर बढ़ाए कि आमदनी तो दुगुनी नहीं हुई लेकिन लागत कई गुनी जरूर बढ गई।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का हर वायदा झूठा निकला है। जनता परेशान है। किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय भाजपा सरकार ने जीएसटी का बोझ डालकर किसानों की कमर तोड़ दिया।

जनसभा में भीड़ को देखकर प्रफुल्लित हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में नौजवानों के साथ धोखा हो रहा है। सूबे में दस से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए। किसी को नौकरी नही मिली। यह सरकार गरीबों को डराने के लिए उनके घरो पर बुलडोजर चलाती है। लेकिन पेपर लीक करने वालों पर सरकार मेहरबान है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असली ताकत किसी के पास है तो वह जनता के हाथ में है और पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा कि जनता ने अपने हाथों में चुनाव की बागडोर संभाल ली है। डबल इंजन की सरकार मे कुशीनगर विकास पहुचते-पहुचते धुआं फेकने लगा। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन सत्ता में आते ही सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ करेगी। संविधान बदलने वालो को जनता ने बदलने का मूड बना लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दावा किया था कि जब वह सत्ता मे आयेगें तो पडरौना सहित अन्य बंद चीनी मिलों को चालू करायेंगे लेकिन चलवा नही पाये। अखिलेश ने दावा किया कि इंडी गठबंधन सत्ता में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेगी और नौजवानों को काम और रोजगार देने का कार्य कर देश मे खुशहाली लाने का कार्य करेगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …