Breaking News

सड़क पर कारों से स्टंट करने वाले चार गिरफ्तार, पांच वाहन भी किये जब्त

– चार थानों की पुलिस को दी गई थी जिम्मेदारी

कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। चमनगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों अपनी-अपनी कारों से स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने एक रिक्शा चालक को जख्मी कर दिया था। इस पर डीसीपी सेंट्रल ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए चार थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच करते हुए चार स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया और पांच चार पहिया वाहन भी जब्त किए।

कमिश्नरेट पुलिस को बहुत दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्टंटबाज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार से स्टंटबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में थाना चमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत इन्ही स्टंटबाजों की वजह से एक रिक्शा चालक जख़्मी हो गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर की सेंट्रल जोन पुलिस ने चार शातिरों को पांच कारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन पर कानूनी कार्रवाई की गयी है।

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने शुक्रवार को बताया कि इन शातिर स्टंटबाजों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी सीसामऊ के नेतृत्व में चार थाने की फोर्स चमनगंज, बजरिया, फजलगंज और नजीराबाद को लगाया गया था। पुलिस टीम ने साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद नवील, मोहम्मद सेफ और अल्तमश अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी कानपुर के ही रहने वाले और इन सभी की उम्र 19 से 23 वर्ष है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …