Breaking News

संसद सुरक्षा में सेंध के मामले में ललित झा को 7 दिनों की पुलिस हिरासत, अब होंगे बड़े खुलासे

 

नई दिल्ली  (हि.स.)। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में आरोपित ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने ललित झा को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

 

आज ललित झा को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और 15 दिनों की हिरासत की मांग की। दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि ललित झा को कल रात गिरफ्तार किया गया था और उसने इस मामले में खुलासे किए हैं कि कैसे उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। दिल्ली पुलिस पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि इसके लिए फंडिंग कैसे हुई। इसके लिए मोबाइल फोन भी रिकवर करना होगा।

कोर्ट ने 14 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपितों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि आरोपितों के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप हैं। आरोपितों को पूछताछ के लिए लखनऊ और मुंबई लेकर जाना है। आरोपितों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन मुंबई से खरीदे थे।

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है। 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपित ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और स्मॉग गन से पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …