Breaking News

संभल: विवादित जामा मस्जिद के समीप मिले कुंए की खाेदाई जारी, एएसआई की टीम बराबर कर रही जांच

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मोहल्ला सरायतरीन विवादित जामा मस्जिद से लगभग 30 मीटर की दूरी पर बंद पड़े मिले कुंए की खोदाई का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम के नेतृत्व में गुरुवार को भी जारी रहा। खोदाई के बाद एएसआई की टीम ने बारीकी से इसकी जांच की। वहीं जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सरायतरीन में मिले कुंए को लेकर कहा कि अनुमान है कि काफी समय पहले कुएं को कूड़े और गंदगी से पाट दिया होगा। कुएं की जानकारी कराई जाएगी जिससे पता चल सके कि यह किस समय का बना हुआ है।

संभल में जल संरक्षण के लिए तीर्थ और कूप को संवारने का अभियान चल रहा है। जिसके चलते बंद पड़े कूप और कुओं की खोदाई कराई जा रही है। बुधवार को पालिका की टीम ने सरायतरीन विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ मंदिर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर एक बंद पड़ा कुआं मिला था। जिसकी बुधवार को ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम के नेतृत्व में पालिका की टीम ने खोदाई शुरू करा दी गई थी। अनुमान है कि काफी समय पहले कुएं को कूड़े और गंदगी से पाट दिया गया हाेगा।

साथ ही कुएं के नजदीक बनी जर्जर दुकानों को ध्वस्त कराया गयाा। उसके अवशेष को भी पालिका की टीम ने हटाया है। जिससे कुएं की खोदाई में बाधा न रहे और सौंदर्यीकरण के दौरान भी दिक्कत न आए। कुएं की खोदाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चन्द्र के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि संभल महात्म्य में 68 तीर्थ और 19 कूप का उल्लेख है। सभी कूप तलाश लिए गए हैं व 34 तीर्थ भी चिह्नित कर लिए हैं। अन्य तीर्थ को भी चिह्नित करने के लिए काम किया जा रहा है। इन सभी तीर्थ और कूप के साथ सामान्य कुएं भी संवारे जाने हैं। जो पालिका के क्षेत्र में हैं उनको पालिका संवारेगी और जो देहात क्षेत्र में हैं उनको ग्राम पंचायत और मनरेगा से संवारने का काम किया जाएगा।

Check Also

अयोध्या में विपक्ष के खिलाफ गरजेंगे योगी, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, जानिए क्या बना प्लान

– मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी – …