घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग इलाके की घटना
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान के पास एक कार में एनबीआरआई से रिटायर्ड टेक्नीशियन का शव मिलने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चलें कि मनोज कुमार श्रीवास्तव(61) जो एनबीआरआई में बतौर टेक्नीशियन तैनात थे। और करीब 6माह पहले रिटायर हुए थे। और पत्नी सुषमा श्रीवास्तव और बेटे के साथ ए-5एसबीआई कॉलोनी कुर्सी रोड गायत्री पुरम थाना गुडम्बा में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को अपनी क्रेटा गाड़ी यूपी32एनएस3802 से हजरतगंज स्थित दैनिक जागरण चौराहे पर मौजूद एनबीआरआई ऑफिस के लिए दोपहर करीब दो बजे निकले थे। लेकिन देर रात तक जब घर वापस नहीं लौटे और परिजनों द्वारा फोन का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी।
लेकिन गुरुवार सुबह ग्यारह बजे के आसपास जिस ऑफिस के लिए वो निकले थे उसी से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद गन्ना संस्थान के पास गाड़ी की पीछे की सीट पर उनका शव पड़ा मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उन्हे गाड़ी से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी हजरतगंज अरविन्द कुमार वर्मा के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले तथा गाड़ी की छानबीन में अंदर एक मदिरा की बोतल मिली है। आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।