Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, सुबह देर तक न उठने पर जब…

खागा, फ़तेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी राम प्रकाश मौर्य की लगभग 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री सोनी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बन्द कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के वक्त मृतका के अन्य स्वजन घर के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। सुबह देर तक न उठने पर स्वजनों ने किशोरी को काफी आवाज लगाई लेकिन कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अनहोनी की आशंका से कमरे का दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुए स्वजन किशोरी को फाँसी के फंदे से लटका हुआ देखकर सन्न रह गये।  जिन्होंने आनन फानन किशोरी को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतका की आत्महत्या का कोई सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। ग्रामीणों के बीच मृतका की मौत व आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रही जबकि स्वजनों ने मृतका द्वारा आत्महत्या की असली वजह लंबी बीमारी से ग्रसित होना बताया है जिन्होंने अन्य किसी प्रकार की बात से साफ इंकार किया है। मृतका की मौत से स्वजनों में हाहाकार मच गया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …