Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, इस बात से था नाराज़

औरास उन्नाव। दीवाली के त्यौहार में घर में किसी बात को लेकर परिजनों द्वारा डांटे जाने से क्षुब्ध युवक ने  कमरे के अंदर फांसी लगा ली जानकारी पर परिजन  दरवाजा खोल कर देखा तो युवक का शव फांसी पर लटकता मिला वही परिजन सन्न रह गए  वहीं परिजनों ने शव को फांसी से उतार कर आनन-फानन पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया
 प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत उटरा डकौली गांव में दीपू पुत्र कल्लू कश्यप उम्र 25 घर में किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया जिसमें परिजनो के द्वारा डांटे जाने से गुस्सा होकर घर के अंदर बने कमरे में पंखे से लटक कर गले में रस्सी से बांध कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कमरा का दरवाजा खोला तो देखा कि  दीपू का शव लटका हुआ है परिजनों ने शव को आनन-फानन फांसी से उतार कर पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक का गांव में ही अन्तिम संस्कार कर दिया गया। जबकि मृतक दो भाई दो बहनों में सबसे छोटा था। मृतक दीपू की अभी शादी नहीं हुई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है।

Check Also

बिरयानी खाने से युवक की मौत, परिजनों का आरोप दिया जहर 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठा किए सैंपल महिगवाँ थाना क्षेत्र की घटना लखनऊ। …