Breaking News

संगीत की रस्म के दौरान चली गोली से युवक ने तोड़ा दम, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन…

दोस्त की बहन के घर संगीत प्रोग्राम में शामिल होने गया था युवक

कैसरबाग थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग इलाके में एक घर में चल रही हल्दी की रस्म उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब प्रोग्राम में शामिल सिरफिरे युवकों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायर झोकना शुरू कर दिया। और तभी वहां मौजूद एक युवक के कंधे से होते हुए गोली उसके सीने में जा लगी और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर मौके पर मौजूद लोंग चिखने और चिल्लाने लगे। अनान फानन में युवक को निजी अस्पताल पहुंचा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा घटनाक्रम संजय सोनकर जो सब्जी मंडी थाना कैसरबाग में परिवार के साथ रहते है। रविवार देर रात उनके घर पर बेटी सिमरन की हल्दी का प्रोग्राम चल रहा था। जहां उनके बेटे गौतम सोनकर का कॉलेज का दोस्त आयुष(22) खरे पुत्र चंद्रकांत निवासी पेपर मिल कॉलोनी स्टाफ क्वार्टर महानगर शामिल होने आया था। तभी संगीत और हल्दी की रस्म के दौरान अचानक कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली आयुष खरे के सीने में जा लगी और वो तड़पता हुआ खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। यहां देखकर वहां मौजूद लोंग चीखने और चिल्लाने लगे और खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया अनान फानन में उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पहले तो पुलिस हजम करने की तैयारी में लगी रही लेकिन आखिरकार सोमवार सुबह घटना सबके सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी मध्य अर्पणा रजत कौशिक के अनुसार कैसरबाग थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान फायरिंग में आयुष नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई । परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा।

इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में छाया मातम

मृतक आयुष चंन्द्रकांत का इकलौता बेटा था। जो विद्यांत कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। गौतम से उसकी दोस्ती कॉलेज में हुई और रविवार को भी वो घर हल्दी की रस्म में शामिल होने की बात बोलकर घर से गया था। बेटे की लाश देखकर मां अनुपमा पिता चंन्द्रकांत बहन इति और इला का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रोग्राम के दौरान कौन लोग खुलेआम झोक रहे थे फायर

पुलिस अब आसपास के लोगों और अन्य से वारदात में शामिल सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। और जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, वहां का सीसीटीवी फुटेज भी देख रही तथा युवक की मौत जिस असलहे से चली गोली से हुई क्या वो लाइसेंसी था यह अवैध इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों की माने हल्दी की रस्म के दौरान इलाके के कई दबंग लोंग प्रोग्राम में शामिल हुए थे।

 

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …