Breaking News

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में गुंजायमान हुआ “जन्मे अवध रघुरइया हो”….

– मंदिर में 45 दिनों तक देश के 100 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे राग सेवा

– पहले दिन मालिनी अवस्थी ने सोहर, बाधावा, मंगलगान की प्रस्तुति दी

अयोध्या  (हि.स.)। “जन्मे अवध रघुरइया हो” ……. सोहर, बाधावा, मंगलगान से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में शुक्रवार को सायंकाल गुंजायमान रहा।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम राग सेवा में आज प्रथम दिवस यानी शुक्रवार को लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने प्रभु के समक्ष अपनी प्रस्तुति अर्पित किया। उन्होंने अपने टीम के साथ शास्त्रीय परंपरा के अनुरूप राग सेवा दी।

संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा देश भर के विभिन्न प्रांतों और कला परंपराओ के 100 से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकारो द्वारा आज यानी कि शुक्रवार से अगले 45 दिनों तक भगवान श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा शुरु किया गया । यह आयोजन भगवान के समक्ष गूढ़ मंडप में किया जा रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि भगवान श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करने के कार्यक्रम के संयोजक अयोध्या राजपरिवार से जुड़े यतींद्र मिश्र हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …