Breaking News

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मना अन्नकूट महोत्सव,महादेव का  14 क्विंटल मिष्ठान से श्रृंगार

वाराणसी । दीपावली पर्व के दूसरे दिन शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर प्रतिवर्ष की भांति श्री काशी विश्वनाथ का 14 क्विंटल मिष्ठान से श्रृंगार किया गया। बाबा के गर्भगृह में मध्यान्ह भोग आरती में यह विशिष्ट भोग श्री विश्वेश्वर महादेव को अर्पित किया गया। भोग लगने के उपरांत प्रसाद को श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया गया।

श्री काशी विश्वनाथ न्यास के अनुसार अन्नकूट महोत्सव विशेष रूप से भगवान कृष्ण द्वारा की गई गोवर्धन पूजा की स्मृति के रूप में मनाया जाता है। अन्नकूट का अर्थ प्रचुर खाद्यान्न है। यह पर्व श्रद्धालुओं के समृद्धि एवं अन्न सुरक्षा के लिए सात्विक भक्ति और समर्पण के जरिए की जाने वाली प्रार्थना का प्रतीक है। बताया गया कि इस वर्ष अन्नकूट पर्व के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का 14 क्विंटल मिष्ठान से श्रृंगार किया गया। इस श्रृंगार में विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ शामिल हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण अन्नकूट पर्व का एक महत्वपूर्ण अंग है। अन्नकूट पर्व केवल एक पारंपरिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन एकता, सनातन बंधुत्व भाव और दान के महत्व को भी रेखांकित करता है। इस दिन, भक्तगण एकत्र होकर न केवल श्री काशी विश्वनाथ की आराधना करते हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर पर्वोल्लास का आदान-प्रदान भी करते हैं। यह पर्व सनातन धर्मियों में परस्पर एकजुटता और स्नेह द्वारा सनातन समाज में समृद्धि बढ़ाने का भी संदेश देता है। यह पर्व हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति और प्रेम के साथ सभी सनातनधर्मी एक वृहद सनातन परिवार के सदस्य हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …