Breaking News

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के लिये हनुमानगढ़ी से बनेगा नया कॉरिडोर सुग्रीव पथ, पढ़ें पूरी खबर…

अयोध्या (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रिकॉर्ड तोड़ हो रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हनुमानगढ़ी से श्री राम मंदिर के लिए एक नया सड़क कॉरिडोर सुग्रीव पथ बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए 11.81 करोड़ का बजट लगाया गया है जिसमें से 5.1 करोड़ का उपयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।जिसकी लंबाई 290 मीटर और चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी ।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि नया सड़क कॉरिडोर, सुग्रीव पथ, व्यापक जश्न और पर्यटक आवागमन के प्रकाश में भीड़ प्रबंधन की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। 290 मीटर लंबाई, यह हनुमान गढ़ी और राम मंदिर परिसर के बीच भक्तों की आवाजाही के लिए एक आयताकार सर्किट बनाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए 11.81 करोड़ का बजट लगाया गया है, जिसमें से 5.1 करोड़ का उपयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। कॉरिडोर की चौड़ाई लगभग 17 मीटर होगी और 5 मीटर दोनों तरफ पैदलमार्ग के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह कॉरिडोर अन्य लोगों के साथ पहले से ही कार्यरत (राम पथ, दक्षिण पथ) और कुछ बने जा रहे हैं, अयोध्या में भीड़भाड़ और यातायात की भीड़ को रोकने के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वे जहां जाना चाहता है उसके अनुसार सुविधाजनक विकल्प प्रदान करते हैं।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए नए कॉरिडोरों की जरूरत है। मोटर वाहनों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए यातायात नियम और परिवर्तन लागू किए जाएंगे। एक बार जब कॉरिडोर और सड़क के हिस्से भीड़ को संभालने के लिए तैयार हो जाएंगे तो राम मंदिर के नजदीक राम पथ पर ड्रॉप ऑफ पॉइंट निर्धारित करना संभव होगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …