अयोध्या (हि. स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की आरती और दर्शन के समय के बारे में शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी साझा किया है। श्रीराम लला की मंगलाआरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे, इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से, भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को ट्रस्ट से जुड़े विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने सभी आरतियों का समय जारी किया है।
Check Also
नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!
डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …