Breaking News

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती वाली याचिका पर अब इस तारीख को होगी सुनवाई

नई दिल्ली  (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 3 अक्टूबर को सुनवाई करने का आदेश दिया है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

आज भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से पेश वकील विष्णु शंकर जैन ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद प्रबंधन कमेटी की ओर से दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। जैन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोर्ट के 21 जुलाई के आदेश के बाद इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। तब जस्टिस संजय किशन कौल ने सुनवाई की जल्दबाजी की वजह पूछी। इस पर जैन ने कहा कि कई दीवानी मामले लंबित हैं। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसकी वजह से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी सुनवाई के लिए कोई बेंच गठित नहीं किया है। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने तो सुनवाई पर कोई रोक नहीं लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 3 अक्टूबर को सुनवाई करने का आदेश दिया।

बता दें कि 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले से जुड़े मामलों की सूची सौंपने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मामले के महत्व को देखते हुए हाई कोर्ट में सुनवाई ठीक ही लग रही है। दरअसल मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। 26 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े सभी केस अपने पास ट्रांसफर कर लिए थे। मस्जिद कमेटी ने यह आदेश रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि हाई कोर्ट का फैसला तथ्यों और कानून के आधार पर सही नहीं है। याचिका में कहा गया है कि यह आदेश याचिकाकर्ता के अपील के वैधानिक अधिकार को भी समाप्त कर देगा क्योंकि यह मुकदमे के दो अपीलीय चरणों को खत्म कर रहा है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में मथुरा की निचली अदालत में चल रहे सभी मामलों को अपने पास ट्रांसफर करते हुए कहा था कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मुकदमों पर हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। हालांकि हिंदू पक्ष इस मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कैवियट याचिका दाखिल कर चुका है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …