Breaking News

शोषित समाज अधिकार पार्टी ने समाजवादी पार्टी में किया विलय, भीम आर्मी के कई पदाधिकारी भी हुए शामिल

लखनऊ  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए सोमवार को शोषित समाज अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार गौतम ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर दिया। उनके साथ भीम आर्मी के भी कई प्रमुख नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों से उम्मीद जतायी है कि ये सभी साथी समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के इटावा सांसद जितेन्द्र दोहरे भी उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में अमित दोहरे राष्ट्रीय महासचिव, केशव प्रसाद राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य और सक्रिय सदस्य सहित वाराणसी, लखनऊ, कानपुर नगर, जसवंतनगर, रसूलाबाद, इटावा के प्रमुख लोग हैं। इनके अलावा कामता प्रसाद, मोहन राम आर्य, राजेन्द्र कश्यप, सुशील कुमार गौतम, आशुतोष चौधरी, नरेन्द्र सिंह दोहरे, अनुज कुमार दोहरे, डॉ0 शिव नरायण सिंह, पिंकी ठाकुर, आरती यादव, ममता दोहरे, मीरा कठेरिया, कृष्णा कठेरिया, राहुल सोनकर, निकता सोनकर, आलोक राजपूत, इरशाद मिर्जा, राहुल चौहान, मोहम्मद सलमान, अक्षय खान, दीपक शर्मा, फैजान खान, ब्रजकिशोर राजपूत, शिवनाथ सिंह, बबलू नायक, श्याम जीत, मोहम्मद इरशाद, विनोद कुमार दोहर, रामजी यादव, प्रिंस यादव, आशू, ब्रज किशोर सपा में शामिल हुए।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …