Breaking News

शुभमन विश्वकप से बाहर होंगे ?

मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इस एकदिवसीय विश्वकप से बाहर होना तय है। इसका कारण है कि डेंगू से पीड़ित शुभमन की तबियत और खराब हो गयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इसका कारण उनका प्लैटलेट्स काउंट नीचे गिरना बताया गया है। शुभमन विश्वकप की शुरुआत से पहले ही बिमार हो गये थे। इस कारण वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से भी बाहर थे। उनकी जगह भारतीय टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया था। शुभमन अगर पूरे विश्वकप से बाहर होते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि इस साल शुरुआत से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वहीं अब भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है जिससे भी वह पहले ही बाहर हो गये हैं। इसके अलावा उनके 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना भी तकरीबन समाप्त हो गयी है।

भारतीय टीम ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे विश्व कप मुकाबले के लिए दिल्ली पहुंची है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले सोमवार को कहा था कि शुभमन इलाज के लिए चेन्नई में रहेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफविश्व कप मुकाबले के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।

वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। शुबमन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के उसी अंतिम ग्यारह के साथ बने रहने की संभावना है जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच में खेला था। बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …