Breaking News

शिवपाल यादव और राजभर के बीच जुबानी जंग, दोनों एक दूसरे को दे रहे चुनौती

लखनऊ(ईएमएस)। सपा के ‎शिवपाल यादव व भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के बीच इन ‎दिनों जुबानी जंग जारी है, जहां ‎शिवपाल उन्हें चुनौती दे रहे हैं वहीं राजभर भी कम नहीं पड़ रहें हैं।

यही वजह है ‎कि उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की चर्चा हर जगह छिड़ी हुई है। दरअसल, दो दिन पहले ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में जो हश्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का हुआ है वही हाल यूपी में समाजवादी पार्टी का होगा।

उन्होंने दावा किया कि सपा के 80 से ज्यादा विधायक पाला बदल सकते हैं। जिसके बाद शिवपाल यादव ने राजभर पर जमकर हमला बोला और कहा कि लगता है मुझे उनकी विधानसभा जहूराबाद जाना पड़ेगा। ‎फिर उन्हें अपने लिए दूसरी विधानसभा खोजनी पड़ेगी। इतना ही नहीं उन्होंने राजभर को बीजेपी की बी टीम बताया। इधर शिवपाल के हमले पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने भी खुलकर जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा सीट जहूराबाद कल क्यों, आज ही चले जाएं। यह पूर्वांचल है, पश्चिम यूपी नहीं, जहां राजभर डर जाएंगे। समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर, बलिया, मऊ और पूर्वांचल की सीटें सीटें राजभर के दम पर जीते हैं। गौरतलब है ‎कि सपा के शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को बीजेपी की बी टीम कहा था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने खुद सदन में बोला था कि वह भारतीय जनता पार्टी के बी टीम है। अखिलेश सदन में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है। दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मी‎डिया से बातचीत में ओपी राजभर को अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की विधानसभा में लगता है एक बार जाना ही पड़ेगा। जब मैं जहूराबाद विधानसभा जाऊंगा तो राजभर वहां से दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …