Breaking News

शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, जब बिगड़ने लगी हालत तो….

उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी अंतर्गत एक विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना के बाद छात्र की हालत बिगड़ गयी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर छात्र को डॉक्टरों ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने छात्र को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अभी गंभीर भरी हुयी है। परिजनों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की गुहार लगायी है ,वहीं शिक्षक ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है। पिता ने बताया उनका बेटा कोतवाली क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में 12वीं का छात्र है।

शनिवार सुबह वह विद्यालय में पढ़ने गया था। इस दौरान नागरिक शास्त्र के शिक्षक एम एल गौतम देरी से कक्षा में पहुंचे। इस दौरान सभी छात्र आपस में बात कर रहे थे। इस पर शिक्षक उनके बेटे आकाश को क्लास में लाठी डंडों से मारते हुए गैलरी तक घसीटते हुये बाहर लाये और उसे जमकर पीटा। पिटाई से आहट आकाश में कुछ देर बाद नशीला पदार्थ निकल लिया। हालत बिगड़ने पर दोस्त अनुज और अभिषेक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुये उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …