Breaking News

शाहजहांपुर : सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सहित दो की हत्या, जाँच शुरू

– महिला सभा की महानगर अध्यक्ष की हत्या में पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

शाहजहांपुर,(हि.स.)। जिले में 12 घण्टे के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सहित दो लोगों की हत्या से जिला दहला उठा। दोनों ही हत्याएं अपनों के द्वारा की गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी रियासत अली (55) का अपने ममेरे भाई चांदमियां से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की रात रियासत रेती स्थित जमीन देखने गए थे। रास्ते में चांदमियां ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रियासत को घेर लिया तथा रॉड आदि से हमला कर दिया। घायल होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रियासत को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ बुधवार की शाम को समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालदा बेगम की उनके पति व अन्य सुसरलीजनों ने घर के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बंगश निवासी खालिदा बेगम (40) की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व सदर बाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला शांतिपुरम गदियाना निवासी रकीम के साथ हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल वालों ने एक बार खालिदा को जलाने का प्रयास किया था। खालिदा का मकान के सम्बंध में अपने पति व ससुराल वालों से विवाद भी चल रहा था। करीब एक महीने से खालिदा मायके में रह रही थी। बुधवार को पति व ससुराल वालों ने खालिदा को मकान के विवाद का फैसला करने के लिए ससुराल बुलाया था। जहां पति रकीम, सास उम्मती, ससुर सोहराब, देवर नदीम, नबील, मुस्तकीम तथा ननद फातिमा ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि मृतक महिला सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष बताई जा रही है। उनकी हत्या में पति समेत सात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पति को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालिदा बेगम की निर्मम हत्या पर शोक जताते हुए घटना की घोर निंदा की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …