2021 बैच के दारोगा थे शामली के वरुण कुमार
शाहजहांपुर। परौर थाने में तैनात में एक दरोगा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह थाना कैंपस में बने सरकारी आवास में उनका शव लटकता मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। मृतक दरोगा का वरुण कुमार (34) शामली जनपद का निवासी था। मृतक वरुण शामली के झिझौना गांव के रहने वाले थे जिनकी तैनाती शाहजहांपुर जिले के परौर थाने में थी। परौर में वह हल्का नंबर चार के प्रभारी थे।
गुरूवार देर शाम करीब साढ़े नौ बजे वरूण ड्यूटी से अपने आवास पर गए थे। गुरूवार शुक्रवार की रात्रि में उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में छत के पंखे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह थाने ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो सिपाही ने उनके रूम पर जाकर देखा आवाज दी लेकिन कोई आवाज न मिलने पर संदेह हुआ तो विंडो से झांककर देखा तो उनका शव लटकता दिखाई दिया। वही इतनी बड़ी घटना की खबर सुनते पुरा पुलिस महकमा और क्षेत्र की जनता थाने की ओर दौड़ पड़ी । हर किसी के मुँह पर बस एक ही शब्द था की जनता के रक्षक अगर ऐसे कदम उठाएंगे तो बेचारी जनता क्या होगा …?
आपको बता दे वरुण अभी अविवाहित थे और शामली के रहने वाले थे और वह मृतक आश्रित कोटे में 2021 में पुलिस सेवा में आये थे। पुलिस ने मृतक वरुण के परिजनों को सूचना देकर वीडियोग्राफी करते हुए शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । साथ ही मृतक वरुण की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। जिससे आत्महत्या करने की वजह का पता लगाया जा सके। वही कुछ लोगो का कहना की प्रेमप्रसंग की वजह से दरोगा वरुण ने आत्महत्या की है।