मीरजापुर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र मेला को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शनिवार की रात दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, विंध्य कॉरिडोर व गंगा घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर तथा आने जाने वाले मार्गों, ठहरने वाले स्थानों पर सुरक्षा उपकरणों यथा फॉयर इंस्टिग्यूसर (अग्नि शमन यंत्र), सीसीटीवी इत्यादि की सक्रियता को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक मेला, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।