Breaking News

शामी की कामयाबी पर पिघला हसीन का दिल, रील बनाकर इस तरह दिखाया प्यार…

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे सफल बॉलर कहा जाए, तब गलत नहीं होगा। विश्वकप में दो मैच में 5 विकेट लेकर उन्होंने पंजा खोला और फिर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल का यादगार बनाकर भारत के तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर बता दिया कि भारत क्यों वर्ल्ड कप 2023 की प्रबल दावेदार है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले शमी न सिर्फ पहले गेंदबाज बने बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच बने। शमी के इस तहलके के बाद लगता है कि उनकी पत्नी हसीन जहां का दिल पिछल गया है।

शमी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी चल रही है। उतनी ही उथल-पुथल उनकी निजी जिदंगी में है। शमी और उनकी बेगम हसीन जहां के बारे में कौन नहीं जानता। दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, लेकिन कपल अलग रह रहा है। शमी ने 7 विकेट लेकर तहलका मचाया, तब हसीन जहां ने अपने जज्बात सोशल मीडिया पर जिस तरह से जाहिर किए, उस पर लोग अब खूब चुटकी ले रहे हैं।

हसीन जहां ने पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस पोस्ट के जरिए वहां अपने मन का हाल बयां करना चाह रही हैं। दरअसल, हसीन जहां ने एक गाने पर लिप्सिंग करते और शर्माती नजर आ रही हैं। वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, प्योर लव। जिस गाने पर शमी की बेगम ने वीडियो बनाया है। उसके बोल हैं, तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे। तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे।
हसीन की ये रील देखने के बाद अब शमी के फैंस ताबड़तोड़ कॉमेंट कर रहे हैं। यूजर ने लिखा, जिसके ऊपर बीवी का प्रेशर न हो वहां बहुत तेज गेंद फेंकता है, अब आप मोहम्मद शमी को ही देख लो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पछतावा तब बहुत हो रहा होगा न तुमको। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …