Breaking News

शादी के लिए राजी नहीं हुए परिजन तो किशोरी ने लगाई फांसी, प्रेमी ने खाया जहर; दोनों रिश्ते में लगते….

– दोनों रिश्ते में लगते भाई-बहन

औरैया  (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी, ताे युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दाेनाें शादी करना चाहते थे। परिवार के विरोध पर जहां प्रेमिका ने फांसी लगा ली ताे वहीं प्रेमी युवक ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनसी गांव निवासी रोली (17) का अपने ही पारिवारिक भाई संदीप से प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जब घरवालों को यह बात पता चली तो उन्होंने शादी कराने से मना कर दिया।

इससे आहत होकर रोली ने शुक्रवार की आधी रात को फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना की जानकारी जब संदीप को पता चली तो शनिवार की सुबह उसने भी जहर खा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशाेरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। वहीं युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने खुदकुशी की है। वहीं, युवक ने जहर खाया है। घटना के बारे में परिवार से बातचीत करते हुए

कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …