Breaking News

शादी का दबाव बनाने पर कथित प्रेमी ने की महिला की हत्या, इस तरह बनाया प्लान…

– दो हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहपुर । ललौली पुलिस ने नाले में मिले महिला के शव की घटना का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू, 2 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
  बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरगढ़वा मजरे कोण्डार गांव निवासी भगवानदीन की 25 वर्षीय पुत्री सरिता देवी 29 अगस्त को नौसाद के घर ग्राम ललौली गांव की महिलाओं के साथ मजदूरी के लिये गई थी। जहाँ से उसका चचेरा देवर अजय कुमार निवासी ग्राम पथरी अपने साथी लाल सिंह निषाद के साथ सरिता देवी को बहला फुसलाकर बाइक से ले गये थे। सरिता देवी के मजदूरी करके घर वापस न पहुंचने पर पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी। पुलिस ने अजय और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शनिवार को पुलिस ने नाले से महिला का हत्या युक्त शव बरामद किया था। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी अजय का महिला से प्रेम सम्बन्ध था।
 महिला अजय पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी न करने पर मुकदमा लिखाने की धमकी दे रही थी। जिसके चलते आरोपी अजय, अपने साथी लाल सिंह के साथ मिलकर सरिता को लोहार गढ़वा ले गया। जहाँ आरोपी ने सरिता देवी का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और शव को बहते हुये नाले में फेंक दिया था। ललौली पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को मिलकिन डेरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने झाड़ियों से आलाक़त्ल और बाइक बरामद कर लिया है। जिसके बाद दोनो को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …