Breaking News

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, जब बात लड़की के परिजनों तक पहुंची तो…

रुदौली, अयोध्या। प्यार में धोखे का एक और मामला सामने आया है। यहां एक लड़की को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। बाद में वह शादी के वादे से मुकर गया। जब बात लड़की के परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह घर से भाग गया। अब जबर्दस्ती संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने उसे भेलसर चौराहे से धर दबोचा है।

दरअसल ये पूरा मामला अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली का है।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बाजार का पुरवा मजरे नरौली निवासी पवन कुमार पुत्र छेदी लाल यादव के ऊपर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था।युवती के परिजनों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपी युवक पर आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया है, जिसे वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में रुदौली सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही चल रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …