हिंदू धर्म में शादी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। हर किसी के लिए पति और पत्नी का रिश्ता सबसे प्यारा माना गया है। इस रिश्ते से दो परिवार मिलते हैं। पति-पत्नी के रिश्ते से एक नया जीवन शुरू होता है। शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाते हैं और यह दोनों सुख और दुख में एक दूसरे के साथी होते हैं। पत्नी को पति की अर्धांगिनी यानी आधा अंग भी कहा जाता है।
इतना ही नहीं बल्कि वह अपने ससुराल के लिए लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है। यही वजह है कि पति समेत पूरे घर परिवार पर पत्नी द्वारा किए गए कामों का प्रभाव पड़ता है। आपने यह सुना होगा कि स्त्री चाहे तो घर को स्वर्ग बना सकती है और चाहे तो नर्क भी बना सकती है। घर की बहू अगर चाहे तो वह घर का भाग्य भी बदल सकती है।
वहीं ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में जिक्र किया गया है, जिसे शादीशुदा महिला करती है, तो इससे पति का भाग्य बदल जाता है और घर सुख-सौभाग्य से भर जाता है। इन उपायों को करने से दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है। आखिर शादीशुदा महिलाओं को पति और घर-परिवार की खुशहाली के लिए कौन से काम करने चाहिए चलिए जानते हैं इसके बारे में।
शादीशुदा महिलाएं करें ये काम
- जो महिलाएं शादीशुदा हैं, उनको सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए और इसके बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें। इसके साथ ही घर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से घर परिवार में जो भी दुख परेशानियां चल रही हैं, वह दूर हो जाएंगी और घर में सुख समृद्धि आएगी।
- ऐसा माना जाता है कि जो शादीशुदा महिलाएं पूजा-पाठ और व्रत करती हैं उसका फल उसके पति को अवश्य मिलता है। इसलिए शादीशुदा महिलाओं को रोजाना पूजा जरूर करना चाहिए। संभव हो तो एकादशी और पूर्णिमा जैसे प्रमुख दिनों में व्रत जरूर रखें। इससे आपको और आपके पति को बहुत लाभ मिलेगा।
- शादीशुदा महिलाओं को सुबह उठने के बाद स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात तांबे के कलश में जल भरकर पूरे घर पर इससे छिड़काव करना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपका घर शुद्ध होता है।
- अगर किसी व्यक्ति को अपनी किस्मत का साथ नहीं मिल पा रहा है। हर संभव प्रयास के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है, तो ऐसी स्थिति में उसकी पत्नी को संध्या में प्रतिदिन दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और पति की किस्मत भी खुल जाएगी।
- शादीशुदा महिलाओं को रोजाना मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए और सिंदूर अर्पित करें। इस उपाय को अगर नियमित रूप से किया जाए, तो इससे पत्नी को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। इतना ही नहीं बल्कि व्यापार में भी लाभ प्राप्त होने लगता है।
- जो महिलाएं शादीशुदा हैं उनको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि स्नान किए बिना रसोई घर में प्रवेश बिल्कुल भी मत कीजिए।
- अगर शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी चल रही है, तो घर की महिला सूखे नारियल की खोपड़ा में चीनी भरकर शनिवार के दिन शाम को पीपल वृक्ष के नीचे रखें। इस उपाय को करने से घर में खूब तरक्की होती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है।