Breaking News

शातिर बहू का कारनामा: सास को रेस्तरां में बैठाया और घर से लूट लिए नकदी और गहने

नई दिल्ली (ईएमएस)। दसवीं पास एक बहू को रुपयों की जरूरत थी। घर में चोरी करने के लिए वह अपनी सास को बड़े ही प्यार से न्यू अशोक नगर से नोएडा के एक रेस्तरां ले गई। सास के लिए खाना आर्डर किया और खुद वहां से चंपत हो गई। अपनी सहेली के घर जाकर कपड़े बदले और सास के घर पहुंचकर तीन लाख रुपये और गहनों पर हाथ साफ कर लिया। लेकिन कहते हैं न कोई देखे न देख ऊपर वाला सब देख रहा है। चोरी के बाद बहू के चेहरे से हल्का सा नकाब हटते ही उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वह सास के रुपयों पर मौज मस्ती कर पाती, उससे पहले वह जेल पहुंच गई। आरोपित की पहचान अफसाना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में तीन लाख रुपये और गहने चोरी हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर रजिया बेगम मिली। उन्होंने बताया कि वह अपनी बहू अफसाना के साथ नोएडा सेक्टर-18 गई थी। वापस लौटी तो घर से नकदी और गहने गायब मिले। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी की।

इंस्पेक्टर अफाक अहमद, दर्पण सिंह, कांन्स्टेबल सचिन और सुभाष की टीम बनाई। टीम ने पीड़िता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। बुरखा पहनी महिला कैद में मिली, जिसने अपना चेहरा भी ढक रखा था। वह नोएडा सेक्टर 18 की तरफ जाती हुई दिखाई दी। दिल्ली पुलिस ने नोएडा में जाकर फुटेज देखे। एक फुटेज में महिला के चेहरे से नकाब हटा मिला, उससे चोर की पहचान बुजुर्ग की बहू के रूप में हुई। पुलिस ने उसे बुजुर्ग के घर से गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे रूपयों की जरूरत थी। सास को डॉक्टर ने पैदल चलने के कहा हुआ है। उसकी ननद रिजवाना यू ट्यूबर है, जो रोजाना नोएडा में वीडियो बनाती है। आराेपित अपनी सास को रेस्तरां में खाना खिलाने की बात कहकर नोएडा सेक्टर-18 ले गई। सास को रेस्तरां में बैठाकर वह सेक्टर-27 अपनी सहेली के पास पहुंची। वहां उसने कपड़े बदले और बुरखा पहनकर सास के घर पहुंची और नकदी चोरी की। चोरी के बाद फिर वह सहेली के यहां पहुंची। दोबारा से कपड़े बदलकर अपनी सास के पास पहुंच गई थी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …