एसटीएफ की मेरठ यूनिट को मिली सफलता
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए सालों से कई परीक्षाओं में नकल कराने वाले फरार नकल माफिया को जनपद मेरठ से दबोचने में सफलता हासिल की। जानकारी अनुसार प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे सरकारी परीक्षाओं के आयोजन हो रही थी। जिसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट को खबर मिली की प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में होने वाली सरकारी परीक्षाओं में छात्रों को पास करने के लिए नकल माफिया अपने गिरोह के लोंगो को पैसों के लिए परीक्षा में छात्रों की साल्वर को बैठाकर पेपर लीक करा रहे हैं। जिसमें एक व्यक्ति को मेरठ जनपद से जेल भेजा जा चूका था। तथा एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह फील्ड इकाई मेरठ के निर्देशन में निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम मौजूद थी।तभी मुखबिर ने खबर दी की फरार नकल माफिया जनपद मुजफ्फरनगर से अपनी कार से सिवाया टोल, थाना दौराला लोनी जनपद मेरठ होते हुए भागने की फिराक में है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर फरार अंकित पुनिया को लिया ।
जिसके पास से दो मोबाइल फोन,700रूपए, टियागो कार यूपी15ईबी4065 बरामद कर ली। पूछताछ में शातिर अंकित पुनिया ने कबूला कि27 तारीख को होने वाली ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा का प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजी उसने और उसके साथी विवेक द्वारा उधम सिंह जनपद मेरठ के रहने वाले को दी थी। जिसे उधम सिंह ने ब्लूटूथ के द्वारा अपने सगे भाई संदीप कुमार के साथ कई छात्रों भेजा था। जिसके लिए अंकित ने मोटी रकम वसूली थी। वहीं उसने बताया की करीब दस से बारह सालों परीक्षाओ में नकल कराने के कार्य को कर रहा हैं। वहीं शातिर ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पैसों के लाभ के लिए पेपर लीक कराकर, साॅल्वर बैठा कर विभिन्न अभ्यर्थियों से पैसा लेकर भर्ती कराने के के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। शातिर के खिलाफ थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।