Breaking News

शातिर गैंगस्टर नदीम अख्तर की सवा करोड़ से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबाद  (हि.स.)। पुलिस ने रविवार को शातिर गैंगस्टर अभियुक्त नदीम अख्तर की सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ती को कुर्क किया है। गैंग लीडर अभियुक्त नदीम अख्तर पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में दहशत कायम हुई है।

पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शातिर गैंगस्टर अभियुक्त नदीम अख्तर की सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ती कुर्क की है। रविवार को थाना रसूलपुर पुलिस व थाना रामगढ पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर नदीम अख्तर पुत्र स्व. मोहम्मद हनीफ निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर की लगभग एक करोड़ 27 लाख इकानवे हजार दो सौ बारह रुपये की अचल सम्पत्ति तीन मंजिला आवासीय मकान मौहल्ला गालिब नगर थाना रसूलपुर को कुर्क किया है। प्रशासन व पुलिस टीम ने अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के पश्चात सर्व साधारण को लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति के बारे में अवगत कराते हुए कहा है कि उक्त सम्पत्ति की खरीद फरोख्त न की जाये।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …