Breaking News

शर्मनाक : 12 साल की दलित छात्रा से भरी कक्षा में शिक्षक ने की छेड़छाड़, फिर जो हुआ….

– बहोरीबंद विकासखण्ड अंतर्गत नीमखेड़ा प्राथमिक शाला का मामला

कटनी/बहोरीबंद(ईएमएस) जिले के सरकारी स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत नीमखेड़ा प्राथमिक शाला का प्रकाश में आया है।जहाँ बुधवार को विद्यालय के ही एक शिक्षक अखिल मिश्रा ने कक्षा पांचवी की अनुसूचित जाति वर्ग की नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम दिया है।छात्रा ने बताया कि में अपनी क्लास में बैठी थी तभी मेरी बहिन मुझे बुलाने आई व यह कहते हुए बताई की तुम्हे अखिल सर बुलाये है। तब छात्रा तुरंत उठकर शिक्षक अखिल मिश्रा की क्लास रूम में चली गई, जहाँ अन्य छात्र-छात्रा भी मौजूद रहे। उक्त क्लास में बैठे हुए शिक्षक अखिल मिश्रा ने छात्रो को अपनी अपनी आँखें बंद करने को कहा साथ ही यह भी कहा कि किसी ने भी अपनी आंखें खोली तो हम बहुत मारेंगे। तभी डर के कारण छात्रों ने अपनी आंखें बंद ली, जैसे ही छात्रो ने आँखे बंद की तभी शिक्षक अखिल मिश्रा ने कक्षा पांचवी की दलित छात्रा को नीचे झुका कर शर्ट की बटने खोल कर उसके गुप्तांगों को स्पर्श करने लगा। उक्त समय पर स्कूल में प्रधानाध्यापक भी मौजूद नही थे, जिनसे शिक्षक के घटिया करतूतों को छात्रा बता सके। विद्यालय छूटने के बाद उक्त घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन सामुहिक रूप से ग्राम के सरपंच सहित अन्य लोगो को जानकारी दी। वही गुरुवार की देर शाम परिजनों ने बहोरीबंद थाना पहुँचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इनका कहना है-
नीमखेड़ा ग्राम की छात्रा ने स्कूल के ही शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ करने शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सुरेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी, बहोरीबंद, कटनी

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …