Breaking News

शर्मनाक : महिलाओं ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटते हुए घुमाया, सब बनाते रहे विडियो कोई, लेकिन…

सब बनाते रहे विडियो कोई बचाव करने नहीं आया

इन्दौर (ईएमएस) महिलाओं द्वारा महिला को निर्वस्त्र कर पीटते हुए घुमाने का शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के पीछे आरोपी महिला की सास को पीड़िता द्वारा अपने साथ मंदसौर ले जाने के बाद शुरू रंजिश को माना जा रहा है। घटना गौतमपुरा के निर्मल गांव बछोड़ा की है चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला को पहले तो बुरी तरह पीटा फिर उसके कपड़े फाड़ उसे पीटते हुए पूरे गांव में घूमाया। इस पूरे सनसनीखेज मामले का सबसे शर्मनाक पहलु यह रहा कि गांव के किसी भी शख्स ने पीड़िता को बचाने का प्रयास नहीं किया बल्कि विडियो बनाते रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गौतमपुरा थाना पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं भीड़ को वीडियो सोशल साइट्स और अपने मोबाइल से डिलिट करने के निर्देश दिए हैं। एसआई दीपक बघेल के अनुसार पीड़िता व आरोपी महिलाएं अलग-अलग समाज से हैं। आरोपी लक्ष्मी की सास पीड़िता से बातचीत करती थी। घर भी आना जाना था। पीड़िता एक बार लक्ष्मी की सास को अपने साथ मंदसौर ले गई थी। तभी से लक्ष्मी उससे रंजिश रखने लगी थी। ग्रामीण एसपी सुनील कुमार मेहता के अनुसार सोमवार दोपहर को आरोपी लक्ष्मी अन्य तीन महिलाओं के साथ पीड़िता के घर पहुंची और उससे यह कहते कि तू मेरी सास को मंदसौर लेकर क्यों गई? उसकी घर में ही पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अपने साथ ले गई अन्य महिलाओं के सहयोग से लक्ष्मी पीड़िता को पीटते हुए सीढ़ियों से घसीटकर नीचे ले आई। और चारों ने मिलकर पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और पाइप व डंडों से पिटाई करते हुए पास के इलाके में निर्वस्त्र कर घुमाया।

गौतमपुरा टीआई संगीता सोलंकी के अनुसार आरोपी और पीड़ित महिलाओं के बीच आरोपी की सास को लेकर कुछ विवाद था जिसके चलते आरोपी महिला ने अपनी साथी अन्य महिलाओं के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। चारों पर आईपीसी की 354 ए, 452, 323, 294, 34 धाराओं में केस दर्ज कर उन्होंने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …