Breaking News

शर्मनाक : कैंसर पीड़ित मां के इलाज को रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर बेटी प्रेमी संग हुई फरार

बरेली। प्रेमी की चाहत में किशोरी ने घरवालों से बगावत कर दी। मां के कैंसर के इलाज के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर बेटी प्रेमी संग फरार हो गई। कैंसर पीड़िता ने दो भाइयों के खिलाफ सीबीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

सीबीगंज क्षेत्र में किराए में रहने वाली महिला ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है। पहले वह एक फैक्ट्री में काम करती थी, लेकिन जब से कैंसर हुआ उन्होंने काम छोड़ दिया। वह अपनी 14 और 12 साल की बेटी और बेटे के साथ रहती है। उनके पति की मौत हो चुकी है। इसी मकान की दूसरी मंजिल पर बिहार के कटिहार निवासी राहुल कुमार भी किराए पर रहता था। उसका कमरे में आना जाना था। 25 जून को महिला अपने कमरे में सो रही थी। इस दौरान मौका पाकर राहुल उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जाने से पहले उनकी बेटी कमरे में रखे डेढ़ लाख रुपये भी साथ ले गई, जो उनके कैंसर के इलाज के लिए रखे थे। महिला ने आरोपी और उसके भाई सुरजीत के खिलाफ सीबीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पंजाब में मिली किशोरी और उसके प्रेमी की लोकेशन

प्रेमी के साथ फरार होने के बाद से पुलिस किशोरी को बरामद और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को उनकी लोकेशन पंजाब में मिली है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …