Breaking News

शराब पिलाकर पति को ट्रेन के आगे फेंका, प्रेमी भांजे संग तैयार की स्क्रिप्ट, इस तरह सामने आया सच

बरेली में 3 दिन पहले हुई रामवीर की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे लाइन पर कटी मिली रामवीर की लाश को पुलिस पहले हादसा मान रही थी। कॉल डिटेल निकालने पर शक हुआ। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की, तो पूरी सच सामने आ गया। हत्याकांड में रामवीर की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त को अरेस्ट कर लिया है।

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया,”आरती के प्रेमी मानवेंद्र से अवैध संबंध थे। इसी के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई है। मानवेंद्र, आरती का रिश्ते में भांजा लगता है। आरती के मायके के गांव में मानवेंद्र की ननिहाल है।”

निकसुआ रेलवे फाटक पर मिला था शव

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई कि मेरा भाई रामवीर (24 साल) लापता है। पुलिस ने जांच की तो निकसुआ फाटक पर एक युवक की ट्रेन से कटी हुई लाश मिली। रामवीर के पिता शिवराज सिंह ने शव की पहचान करते हुए अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कराया।

मोबाइल की कॉल डिटेल से खुला केस

पहले पुलिस ने इसे ट्रेन से कटकर मौत माना। लेकिन, परिजनों ने रामवीर की पत्नी आरती पर ही संदेह जताया। जिसके बाद पुलिस ने रामवीर के मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि एक अज्ञात नंबर से कॉल करके रामवीर को बुलाया गया, यह सिम आरती ने तिलहर से खरीदा। अपने प्रेमी मानवेंद्र को दिया, जिसके बाद मानवेंद्र ने कॉल करके रामवीर को बुलाया कि कोई शिकवा नहीं है।

मानवेंद्र ने अपने दोस्त सौरभ को भी साथ ले लिया, जिसमें टिसुआ के पास पहले शराब पी। उसके बाद खूब नशे की हालत में रामवीर को रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे फेंक दिया। जहां ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

आरती ने बताया कि शादी से पहले ही मेरे मानवेंद्र से अवैध संबंध थे। इस बात का पता पति रामवीर को भी था। आए दिन घर में झगड़ा होता था। प्रेमी मानवेंद्र के साथ रहने के लिए पति की हत्या कराई है। मानवेंद्र और आरती एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जहां आरती का मायका है, वहां मानवेंद्र की ननिहाल है। इसलिए दोनों में कक्षा नौ से ही दोस्ती और संबंध थे।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …