जयपुर (हि.स.)। त्रिमूर्ति सर्किल पर देर रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार के दोनों एयर बैग खुल गए। घटना के दौरान कार में चालक सहित चार लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोपी है कि सभी शराब के नशे में थे। हादसा होते ही दो युवक और एक युवती कार से निकलकर भाग गए। एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जो एसबीबीएस कर रहा है। पकड़े गए युवक को लोगों ने मोती डूंगरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में कार सर्किल से निकल रही थी। इसी दौरान कार चालक का कार पर से कंट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद डिवाइडर से टकरा गई।
दुर्घटना थाना ईस्ट के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि त्रिमूर्ति सर्किल पर कार डिवाइडर से टकरा गई है। जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया। कार सिटी से गणेश मंदिर की ओर जा रही थी। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। किसी को भी चोट नहीं आई है। कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इन लोगों के खिलाफ अभी तक दुर्घटना थाना पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि कार सवार लोग शराब के नशे में थे। घटना के बाद दो युवक और एक युवती मौके से भाग निकले। कार चालक इतना ज्यादा शराब के नशे में था कि वह भाग ही नहीं सका। इस पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में समय पर एयरबैग खुल गए नहीं तो दुर्घटना में किसी की जान भी जा सकती था।
वहीं, जयपुर में दूसरा हादसा जवाहर सर्किल इलाके में हुआ। जहां देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार ने पुलिस की ‘डायल 112’ को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ‘डायल 112’ में बैठे तीन पुलिसकर्मी और एक परिवादी घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल भेजा गया।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में सवार युवक हादसे के बाद कार छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पास के नाकाबंदी पाॅइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।