Breaking News

शक के आधार पर युवक के बाल काटने और कालिख पोतने का वीडियो वायरल, केस दर्ज

मुरादाबाद (हि.स.)। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान की मौजूदगी में एक युवक को शक के आधार पर उसके बाल काटने के बाद कालिख पोतकर घुमाया गया। घटना के नौ माह बाद वीडियो वायरल होने पर मूंडापांडे पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपित प्रधान सहित दो लोगों को गिरफ्तार की और थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया।

मूंढापांडे क्षेत्र के दौलारी का रहने वाला एक व्यक्ति साझे में फलों का कारोबार करता था। इसी वर्ष जनवरी माह में उसकी लड़की से बात करते समय परिवार के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। शक के आधार पर ग्राम प्रधान सहित बिरादरी के लोग एकत्र हुए। पंचायत ने युवक के खिलाफ फैसला सुनाया। इसके बाद लोगों ने युवक के बाल काटने के बाद उसके मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। कुछ दिन बाद अपमानित युवक बंगलौर चला गया। वर्तमान में वह हेयर कटिंग का काम कर रहा है। गुरुवार शाम किसी ने सोशल मीडिया पर इस केस से जुड़े विडियो वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपित प्रधान अख्तर अली और भूरा सहित सात नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

थाना मूंढापांडे प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि मामले में नामजद प्रधान अख्तर अली और भूरा निवासी दौलारी को गिरफ्तार करने बाद दोनों को थाने से ही जमानत पर छोड़ा दिया गया है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …