Breaking News

शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 67 ट्रेनें रद्द, 62 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा

मुरादाबाद  (हि.स.)। शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 22 व 23 अप्रैल में 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं, 62 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को ट्रेन संख्या 4501, 4502, 4503, 4504, 04509, 4510, 4523, 4524, 4531, 4547, 4548 4549 4550, 4567, 4568, 4569, 4570, 4571, 4572, 4574, 4575, 4576, 4577, 4579, 4580, 4582, 4593, 4689, 14033, 14 034, 14505, 14506, 14507, 14508 14509, 14510, 14613, 14614, 14 630, 14649, 14650, 14654, 14681, 14682, 14815, 14816, 22401, 22429, 22430, 4690, 4743, 4746, 6997, 12030 12053, 12054, 12057, 12058, 12241, 12421, 12411, 12412, 12459, 12460, 12491, 12497 कैंसिल रहेगी। 23 अप्रैल को ट्रेन संख्या 14629, 14653, 6998, 12242 रद्द रहेगी। इसके अलावा 62 ट्रेनों को बदले मार से चलाया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …