Breaking News

शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पानी की बौछार : पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 17 किसान जख्मी; एक ने की खुदकुशी की कोशिश

किसान अब 16 दिसंबर को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

नई दिल्ली  । शंभू बॉर्डर पर शनिवार को एक बार फिर संग्राम छिड़ गया। किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने पर अड़े रहे। पैदल मार्च के जरिए दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे किसानों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे गए। आंसू गैस के गोले से 17 किसान घायल हो गए हैं। जिसके बाद साथी किसान घायल किसानों को स्ट्रेचर पर उठाकर ले गए। वहीं एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है। खन्ना के किसान ने सल्फास निगल लिया। किसान की पहचान लुधियाना के खन्ना के रहने वाले जोध सिंह के रूप में हुई है। फलहाल 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच को वापस ले चुका है। इस बीच हरियाणा सरकार ने अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं। 17 दिसंबर (रात 12 बजे) तक इंटरनेट बंद रहेगा। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोडक़र पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। 18 तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा।

शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए किसानों के विरोध मार्च के फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले, हरियाणा सरकार ने शनिवार को सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा। उधर, पहलवान बजरंग पूनिया का बयान भी सामने आया है। शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा, देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए।

किसानों के साथ रहने का किया वादा
बजरंग पूनिया ने कहा कि मैं पहले भी किसानों के साथ था, अब भी हूं और आगे भी किसानों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। पूनिया ने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत कर सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। बजरंग पूनिया ने किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका कोई स्वार्थ नहीं है। वह देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Check Also

डिजिटल महाकुम्भ-2025 : महाकुम्भ की यादगार निशानी का माध्यम बनेगा एआई चैटबॉट

क्यूआर स्कैन करिए और पाइए फोटो सहित महाकुम्भ का प्रमाण पत्र सीएम योगी के निर्देश …