Breaking News

शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, जानें अब तक क्या-क्या हुआ…

नई दिल्ली । शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शंभू बॉर्डर समेत हाईवे को खोलने के निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर आज यानि 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

याचिका में कहा गया है कि इस तरह हाईवे को अवरुद्ध करना लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है और नेशनल हाईवे एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत भी अपराध है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को प्रदर्शनकारी किसानों को हाईवे से हटाने का निर्देश दे।

बता दें कि शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के इरादे से आगे बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च स्थगित कर दिया है।

Check Also

अलर्ट : इस तारीख को धरती के पास से गुजरेगा सबसे बड़ा एस्टेरॉयड, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

-इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 एक्सएन1 रखा, मिलेंगी अहम जानकारियां नई दिल्ली,(ईएमएस)। क्रिसमस का त्यौहार …