Breaking News

व्हाट्सएप ला रहा है कमाल का धांसू फीचर, अब नाम से कर सकेंगे चैट

नई दिल्ली । व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आ रही है। इसमें बिना नंबर के नाम के आधार पर चैटिंग की सुविधा मिलेगी। व्हाट्सएप मे चैटिंग करने पर प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

व्हाट्सएप नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद यूजर नेम के नाम से व्हाट्सएप में आसानी से चेट किया जा सकेगा। किसी नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं होगी। सर्च इंजन के माध्यम से व्हाट्सएप नईं सुविधा शुरू करने जा रहा है। सोशल मीडिया में प्राइवेसी को लेकर सरकार तरह-तरह के कानून बना रही है। उसी तरीके से आईटी कंपनियां भी संदेश भेजने के लिए अपने उपभोक्ताओं की प्राइवेसी के लिए नए-नए तरीके निकाल रही है।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …