Breaking News

विस उप चुनाव : चौतीस लाख 35 हजार मतदाता करेंगे नब्बे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, करहल में. …

लखनऊ । प्रदेश के नौ विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। अधिकांश जगहों पर मतदान के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। अभी तक हर जगह शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।

करहल विधानसभा सीट पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। वहां मुलायम सिंह यादव के दामाद और भतीजे की बीच टक्कर है। वहां सपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं। कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं। नौ विधानसभाओं में 3435974 मतदाता 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नौ विधानसभाओं में 1846846 पुरूष, 1588967 महिला तथा 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद तथा सबसे कम मतदाता 213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। नौ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में सबसे अधिक 14 अभ्यर्थी गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं तथा सबसे कम अभ्यर्थी खैर (अ०जा०) एवं सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, जहां 05-05 अभ्यर्थी हैं।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,24,571 है। इस क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और मतदेय स्थलों की संख्या 328 है। कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,84,673 हैं। यहां 12 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं, और मतदेय स्थलों की संख्या 436 हैं।

गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 4,61,644 मतदाता हैं। यहां 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कुल मतदेय स्थलों की संख्या 507 है। खैर (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4,02,819 मतदाता हैं। क्षेत्र में 05 उम्मीदवार मैदान में हैं और 426 मतदान केंद्र है। करहल निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,82,483 मतदाता हैं। यहां 07 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं और मतदेय स्थलों की संख्या 444 है।

सीसामऊ निर्वाचन क्षेत्र में 2,71,042 मतदाता हैं। क्षेत्र में कुल 05 उम्मीदवार हैं और यहां 275 मतदान केंद्र हैं। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 4,07,944 मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और कुल 435 मतदान केंद्र हैं।

कटेहरी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 4,01,165 है। क्षेत्र में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं और 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मझवा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,99,633 है। यहां 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और 442 मतदान केंद्र हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 09 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 09 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक 6 करोड़ 73 लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।

कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट के लिए मतदान शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट पर चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू गया है। पांच प्रत्याशियों के लिए 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इस सीट पर भाजपा एवं सपा के बीच सीधा मुकाबला है।

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 275 पोलिंग पार्टियां लगी हुई है। सुरक्षा की दृषि से 15 क्यूआरटी, पांच ड्रोन, 12 वज्र और 3900 जवान तैनात किए गए है। इसके साथ ही 4 हजार 788 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। इतना ही नहीं 33 अवैध शस्त्र और 58 कारतूस बरामद किया गया है।

पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सपा की नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, भाजपा के सुरेश अवस्थी, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान और एक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव है। कुल 271042 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 43 हजार 768 पुरुष मतदाता और 1 लाख 27 हजार 273 महिला मतदाता है। एक मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता है। कुल 275 मतदेय स्थल और 48 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें से 34 मतदान केन्द्र और 227 मतदेय स्थल क्रिटिकल है।

Check Also

महाकुंभ : संगम तट पर लगा साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा, देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए. …

प्रयागराज । महाकुंभ से पहले प्रयागराज के संगम तट पर कई देशों से साइबेरियन पक्षी …