Breaking News

विश्व कप : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ

लखनऊ,  (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गुरुवार को महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

स्मिथ ने लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

मैच में उन्होंने 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से सिर्फ 19 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर से आगे निकल गए।

स्मिथ ने 312 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.03 की औसत से 15,447 रन बनाए हैं। उनके नाम 363 पारियों में 44 शतक और 73 अर्द्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 है।

स्मिथ टेस्ट के जादूगर हैं. 102 मैचों और 181 पारियों में, उन्होंने 58.61 की औसत से 9,320 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 है। इस प्रारूप में उनके नाम 32 शतक और 39 अर्द्धशतक हैं।

बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 147 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिसमें 44.12 की औसत और 87 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5,119 रन बनाए हैं। उन्होंने 131 पारियों में 12 शतक और 30 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 है।

63 टी20 और 51 पारियों में, उन्होंने 25.20 की औसत और 125 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,008 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 है। इस प्रारूप में उनके नाम चार अर्द्धशतक दर्ज हैं।

वहीं, गिलक्रिस्ट ने 395 अंतरराष्ट्रीय मैचों और 428 पारियों में 38.98 की औसत से 15,437 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 81 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204* है। वह अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 559 मैचों और 667 पारियों में 45.84 की औसत से 70 शतक और 146 अर्द्धशतक के साथ 27,368 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 है। सर्वकालिक स्कोररों की सूची में उनके बाद स्टीव वॉ (18,496), डेविड वार्नर (17,832), एलन बॉर्डर (17,698), माइकल क्लार्क (17,112), मार्क वॉ (16,529) और स्मिथ हैं।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …