Breaking News

विवाहिता लापता, ससुर की तहरीर पर तीन पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी वृद्ध ने थाना पुलिस को दी तहरीर में तीन लोगों के खिलाफ अपनी पुत्रवधु के अपहरण का आरोप लगाया। ससुर की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बीते 08 जून को थाना कटघर क्षेत्र के भदौड़ा आंबेडकर नगर से एक महिला लापता हो गई। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग पाया। महिला के ससुर ने रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के धनौरा निवासी हिमांशु, बिलारी के हाथीपुर निवासी राजू और सोनकपुर के भीकनपुर निवासी रतिभान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित 8 जून की सुबह करीब 6 बजे उनकी बहू का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।

मामले में थाना कटघर एसएचओ राजेश सोलंकी ने बताया कि ससुर की तहरीर पर थाना कटघर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और लापता महिला की तलाश की जारी है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …