Breaking News

विवाहिता की की नृसंश हत्याकर शव को जंगल मे फेंका, ससुरालीजनो के खिलाफ एफआइआर दर्ज

– , सभी आरोपी फरार

 

खागा, फ़तेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर गांव निवासिनी एक नवविवाहिता की दहेज लोभी उसके ससुरालीजनों ने घर के अंदर गला दबाकर नृसंश हत्या कर दिया और हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गंगा किनारे के एक गांव स्थित जंगल मे फेंक कर फरार हो गये। मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या समेत बेटी के पति के उसके भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध होने के विरोध के चलते पति व भाभी द्वारा मिलकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौहान ने अपनी 23 वर्षीय बेटी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर गांव निवासी सारजन के साथ की थी। बकौल मृतका विवाहिता संध्या के पति जिसके अनैतिक सम्बन्ध पहले से उसकी बड़ी भाभी से थे। शादी के कुछ समय तक सबकुक ठीक ठाक चल रहा था। इसी बीच दोनों को एक बेटा भी हुआ।कुछ समय बाद संध्या को पति सारजन व उसकी भाभी के बीच अवैध सम्बन्धों की भनक लग गई।

जिसका संध्या ने विरोध किया लेकिन उसके लाख विरोध के बावजूद भी पति नहीं माना जिसका संध्या हमेशा विरोध करती थी। जिससे परेशान होकर हत्यारोपी पति सारजन ने अपनी कथित प्रेयसी भाभी व अन्य स्वजनों की मिलीभगत से पति संध्या को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
योजना के तहत हत्यारोपियो ने घर के अंदर सोते समय संध्या की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिन्होंने पहचान छिपाने के लिए मृतका के शव को बेरहमी पूर्वक ईंट पत्थरों व धारदार हथियार से गोद कर बोरे में भर रात के अंधेरे का फायदा उठा शव को गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गंगा किनारे स्थित एक गांव के जंगल मे फेंक दिया और मौके से फरार हो गये। संध्या की मां ने जब बेटी को फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला। मां ने जब दामाद से बात कराने की बात कही तो उसने भी आनाकानी करते हुए फोन काट दिया। मृतका की माँ ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका के चलते बेटी के पड़ोसियों से सम्पर्क किया। तो उन लोगो ने रात के समय संध्या के चीखने चिल्लाने की बात कही। जिसकी जानकारी मां ने अन्य स्वजनों को दी। स्वजनों पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए बेटी के ससुराल पहुंचे। घर मे ताला बंद मिला।

स्वजनों की आशंका यकीन में बदल गई। स्वजनों की निशानदेही पर जब पुलिस ने असोथर थाना क्षेत्र के लखनहा गांव से संध्या की ननद व जेठानी को हिरासत में ले उनसे सख्ती से पूछताछ शुरू की। तो दोनों ने संध्या की हत्या कर सास व देवर द्वारा शव को बोरे में भरकर गांव से दूर फेंके जाने की बात स्वीकारी। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका के बोरे में भरा हुआ रक्त रंजित शव बरामद कर लिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मृतका के पति सारजन समेत ससुर मनोज, सास मुन्नी देवी, जेठ शिवसिंह, जेठानी रन्नो देवी ननद शांति व पड़ोसी शिव सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल व फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। मृतका के शव के बरामद होते ही मायके पक्ष के लोगो मे हाहाकार मच गया। मृतका का दो वर्षीय अबोध बेटा गोलू कातर निगाहों से हजारों की भीड़ में माँ को ही निहारता रहा। मामले के बावत सीओ ब्रजमोहन राय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …