Breaking News

व‍िधायक का घर…Video Call और सुसाइड, उस रात क्‍या हुआ? उठ रहे सवाल

इंसाफ की उम्मीद पर भटक रहे श्रेष्ठ तिवारी के परिजन

एक सप्ताह बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा उठ रहे सवाल

विधायक आवास में प्रेमिका से विडियो कॉल के दौरान लगाई थी फांसी

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में मौजूद विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास के कमरा नं 0804 में चिनहट के हरदासी खेड़ा निवासी श्रेष्ठ तिवारी(23) ने बीते दिनों प्रेमिका से विडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद मृतक के भाई सौरभ तिवारी ने बीबीडी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को आत्महत्या कर जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से अपने दामन को बचा रही हैं।

सूत्रों की माने तो श्रेष्ठ तिवारी और प्रेमिका की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। जहां करीब ढेर सालों से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था। लेकिन दोनों के बीच तीसरे की दस्तक ने रिश्तों के बीच खटास पैदा कर दी थी ।

जिसका उदाहरण उसने अपनी आंखों से देख लिया था जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। मृतक के भाई सौरभ तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के बाद हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। लेकिन एक सप्ताह बाद भी उन्हे न तो कोई जानकारी दी गई अभी तक और न तो मामले में कोई कार्रवाई हुई। प्रभारी कोतवाल हजरतगंज के अनुसार श्रेष्ठ तिवारी आत्महत्या प्रकरण में सबूतों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही हैं। वहीं जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …