मैनपुरी (ईएमएस)। थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विधवा के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि आरोपियों ने दोबारा घटना दोहराने की धमकी दी है। दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। किशनी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने एसपी से शिकायत की। बताया कि 12 फरवरी को वह घर पर थी। तभी गांव निवासी दो आरोपी घर में घुस आए। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घर के बाहर एकत्र हो गए। इसके बाद आरोपी तमंचा दिखाते हुए भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि आरोपी धमकी देकर गए हैं कि अगर शिकायत की तो तेरे साथ दोबारा सामूहिक दुष्कर्म करेंगे। तुझे कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं छोडे़ंगे। वह थाने में शिकायत करने गई लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।