Breaking News

विद्या के मंदिर में शिक्षक-शिक्षिका की शर्मनाक हरकत, दोनों निलंबित

चित्तौड़गढ़  । चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, स्थानीय लोगोँ में भारी आक्रोश है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि दोनों शिक्षक-शिक्षिका को अलग-अलग स्थान पर उपस्थिति देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में शिक्षक और शिक्षिका की शर्मनाक हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। बताया जा रहा है कि शिक्षक पिछले 14 वर्षों से उसी स्कूल में कार्यरत था, और शिक्षिका के साथ उसके संबंधों को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं।

ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक की इस हरकत के चलते कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया और दूसरी जगह पढ़ाई शुरू कर दी। इसके अलावा, शिक्षक पर छात्राओं से स्कूल की साफ-सफाई करवाने का भी आरोप है, जबकि इसके लिए अलग से फंड मिलता है। शिकायत करने पर वह ग्रामीणों को राजकार्य में बाधा डालने की धमकी देता था। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर गंगरार पुलिस थाने पहुंचे और शिक्षक-शिक्षिका को तुरंत हटाने और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। ग्रामीणों की शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच समिति मामले की गहराई से पड़ताल करेगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सालों की मोहब्बत का अंजाम : शादी…पैसे, तानों से आजिज आशिक ने दी दर्दनाक मौत    

फिल्मी अंदाज में सफारी गाड़ी से कुचलकर प्रेमिका को मार डाला था खून से लथपथ …