Breaking News

विदेशी महिला के शव को भेजा जाएगा यूक्रेन, लखनऊ स्थित ससुराल में किया था सुसाइड

लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके में बीते दिनों यूक्रेन की रहने वाली ओकसाना ममचर27वषीय ने नवजात को जन्म देने के चार दिन बाद अपनी ससुराल में 14 जून को सेक्टर एम आशियाना में रहने वाली विदेशी महिला ने स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही थी। और मामले की जानकारी यूक्रेन एंबेसी को भेजी थी।

मंगलवार को पुलिस ने नंनद यूआना को ओकसाना का शव सौंप दिया । वहीं यूक्रेन और भारतीय दूतावास के बीच कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसके शव को यूक्रेन भेजा जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार होगा। पुलिस इस मामले में परिजनों का सहयोग करेंगी।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …